Posts

Showing posts from August, 2017

Malarna choud - village sawai madhopur

Image
  मलारना चौड़ गांव बोंली पंचायत सीमित सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। मलारना चौड़ गांव में मीना जनजाति सबसे अधिक रहती है।मलारना चौड़ कस्बा दौसा सवाई माधोपुर मेगा हाईवे पर लालसोट से 25 किमी दूर सवाई माधोपुर की तरफ स्थित है । गांव के चारो तरफ पांच तालाब है । इनके नाम रामसागर, दुर्गा सागर, दण्ड, देलड़ा, सूरसागर, है । मलारना चौड़ गांव में दुर्गा माता, मीन भगवान, सत्यनारायण भगवान, टाके का बालाजी, के मंदिर स्थित है । टाके का बालाजी मंदिर मलारना कस्बे से 3 किमी दूरी पर रामसागर तालाब के ऊपर और मोरेल बन्ध नहर के नीचे, एक छोटे से तालाब के किनारे स्थित है । दुर्गा माता का मंदिर भी दुर्गा सागर तालाब के किनारे स्थित है , इस मंदिर को सफेद पत्थरो से 2017 में पूर्ण रूप से बनाया गया है । पुराने दुर्गा माता मन्दिर को तोड़कर अच्छे आर्टिटेक की मदद से मन्दिर के गर्भ गृह को बिना छेड़छाड़ के बनाया गया है । इस कस्वे में मीना जनजाति बहुत अधिक सख्या में रहती है। इस कस्बे के मीनाओ में कनहैया पद का चलन जोर शोर है , कन्हैया पद एक सामूहिक गायन शेली है ,जिसमे कई सारे लोग मिलकर पुरानी कथाओ, वर्तमान में समाज की समस...